भोपाल , नवम्बर 6 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की है। उन्होंने कहा कि "बिहार की जनता से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने मताधिकार का सही उपयोग कर अधिक से अधिक अपनी आहुति दें।"मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है और यही कारण है कि प्रदेश में पुनः एनडीए सरकार बनने जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित