उज्जैन , जनवरी 28 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संवेदनशील नेतृत्व में राज्य सरकार किसान हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर कार्य कर रही है। उज्जैन जिले में मंगलवार को हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों के नुकसान का प्रशासन द्वारा आकलन किया जा रहा है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में अपर कलेक्टर शाश्वत शर्मा, एसडीएम, तहसीलदार एवं पटवारियों द्वारा ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का सर्वे किया जा रहा है। इसी क्रम में अपर कलेक्टर शर्मा ने ग्राम खाकरी ब्राह्मण, कोठली, झुमकी, बूंदखेड़ी, बड़ोदिया, जाफरपुर नेर, गुनाखेड़ी, पारसी एवं पाट में फसल नुकसान का आकलन किया। जिले में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ संबंधित एसडीएम, तहसीलदार एवं पटवारी ग्राम-ग्राम पहुंचकर सघन सर्वेक्षण कर रहे हैं, ताकि प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत प्रदान की जा सके।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को तराना विकासखंड अंतर्गत ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का सर्वे कार्य किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर शाश्वत शर्मा द्वारा ग्राम कोठरी एवं ग्राम झुमकी में प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय स्थानीय तहसीलदार, पटवारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित