पन्ना , नवम्बर 19 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को पन्ना जिले के प्रवास के दौरान पवई विधानसभा के शाहनगर में हितग्राही सम्मेलन तथा विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रथम शाहनगर आगमन पर हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर तथा फूलमाला पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया।
बुंदेलखंड की संस्कृति और विरासत का परिचय देते हुए नर्तक दलों और महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर पारंपरिक ढंग से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हेलीपैड पर मौजूद लोगों का हाथ उठाकर अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मुख्य समारोह स्थल के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर सांसद विष्णु दत्त शर्मा, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया, विधायकगण और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित