पन्ना , नवम्बर 18 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 नवम्बर को पन्ना जिले के शाहनगर में आयोजित शासकीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनज़र कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक प्रबंधों को समय पर और गंभीरता से पूरा किया जाए।

कलेक्टर परमार ने मुख्यमंत्री की संभावित घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंच मार्ग को दुरुस्त कराने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं चलित शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही हितग्राहियों को लाभ वितरण, प्रत्येक सेक्टर एवं दीर्घा में बैठक व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, एम्बुलेंस एवं मेडिकल टीम की तैनाती तथा हेल्थ कैंप आयोजन की रूपरेखा तय की गई।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती नायडू ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आम जनता की सुविधा, यातायात नियंत्रण एवं पार्किंग व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। प्रशासनिक अमला मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित