उज्जैन , जनवरी 7 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव धर्म और संस्कृति की नगरी उज्जैन में 8 जनवरी से प्रारंभ होने वाले 'लघु कुंभ' का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान प्रदेश भर से लगभग 800 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में 8 से 10 जनवरी तक आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रदेश भर से लगभग 800 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उत्सव युवाओं के उत्साह, रचनात्मकता और सांस्कृतिक प्रतिभा का भव्य संगम बनेगा। महोत्सव का गरिमामय उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।
विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एस. के. मिश्रा ने बताया कि इस तीन दिवसीय उत्सव में मध्यप्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतिभागी कुल 22 सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने बताया कि संगीत विधा में शास्त्रीय गायन (सोलो), सुगम संगीत एवं समूह गान, नृत्य विधा में लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुतियां होंगी। साहित्यिक विधाओं में वाद-विवाद, वक्तव्य कला और प्रश्नोत्तरी शामिल हैं। वहीं ललित कला के अंतर्गत ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित