धार , अक्टूबर 10 -- जनजाति समुदाय की संस्कृति को संरक्षित करने और शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जय ओंकार भिलाला समाज द्वारा प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन आज 11 अक्टूबर शनिवार को धार के किला मैदान में किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के 19 जिलों से करीब 20 हजार समाजजनों के शामिल होने की संभावना है।
कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर समाजजनों का मार्गदर्शन करेंगे। आयोजन में केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान, विजय शाह और सांसद गजेंद्र पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
यह सम्मेलन पहली बार धार जिले में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले यह आयोजन इंदौर में होता था। प्रांतीय अध्यक्ष बी.एस. जामोद ने बताया कि सम्मेलन में युवक-युवती परिचय सत्र के साथ समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और समाजसेवा व खेलकूद में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। हैलिपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक लगभग 350 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। दो एएसपी, सात डीएसपी और 28 थाना प्रभारी भी सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे। मुख्यमंत्री के स्वागत में समाजजन पारंपरिक वेशभूषा धारण कर उनका सम्मान करेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज की युवा पीढ़ी को शिक्षित, जागरूक और सामाजिक कुरीतियों से दूर रखना है। आयोजन स्थल पर 60 बाय 350 फीट का विशाल डोम तैयार किया गया है। कार्यक्रम में समाज सुधार, जनजातीय संस्कृति की रक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार पर भी चर्चा की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित