वाराणसी , दिसंबर 15 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने काशी की गलियों में प्रसिद्ध मलाईयां भी चखी।

डॉ. यादव ने कहा " कई जन्मों के पुण्य के बाद कोई काशी आता है। मैं बाबा महाकाल की नगरी से आता हूं, इसलिए मैं इसके महत्व को समझता हूं। प्रदेश और देश पर बाबा की कृपा बनी रहे, यही कामना है। यह अभ्युदय का समय है।"भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार सरकार में मंत्री तथा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को चुनने पर उन्हें बधाई दी और कहा कि वह युवा हैं तथा संगठन का उन्हें अच्छा खासा अनुभव है। कुशल नेतृत्व की मंगल कामनाएं करते हैं। भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें शुभकामनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित