भरतपुर , जनवरी 04 -- राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग की कार्रवाई के बाद शराब के नशे में धुत्त होकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल को असम्मानजनक भाषा में धमकी देते हुए वीडियो रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि दो जनवरी को भरतपुर के आराेपी शिवकुमार (46) ने अपनी फेसबुक आईडी पर जनप्रतिनिधियों एवं लोक सेवकों के नाम एवं पदनाम लेकर धमकी भरा एवं आपत्तिजनक भाषा में स्वयं का एक वीडियो अपलाेड किया था। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित