जयपुर , जनवरी 01 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रदेश के वागड़ एवं मेवाड़ क्षेत्र में यूरिया की कालाबाजारी होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 48 घंटे में यूरिया की किल्लत दूर करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज 11 दिन से अधिक का समय बीतने के बाद भी किसान यूरिया के लिए परेशान हैं।

श्री गहलोत ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि गत 20 दिसंबर को बांसवाड़ा दौरे पर मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया, लेकिन किसान यूरिया के लिए परेशान हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने आश्वासनों की गंभीरता रखनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जो वादा वह करें, वह पूरा हो। उन्होंने कहा कि पूरे वागड़ एवं मेवाड़ में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है, जिसके कारण किसानों को दोगुनी से भी अधिक कीमत देकर यूरिया खरीदना पड़ रहा है। रात-रात भर किसानों को लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित