जयपुर , जनवरी 06 -- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन 181 के जरिए आमजन की समस्याओं को सुना और करौली जिले में एक हैंडपंप खराब होने की समस्या पर तुरंत समाधान के निर्देश देने पर रात होते होते हैंडपंप में पानी आने लगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री शर्मा आज सचिवालय परिसर स्थित राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन 181 पहुंचे और जन समस्या समाधान प्रक्रिया का जायजा लिया।उन्होंने इस दौरान फोन कॉल पर विभिन्न फरियादियों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने करौली नादोती के बरदाला गाँव के फरियादी नवल किशोर को फोन लगाया और कहा ''नमस्कार मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोल रहा हूं, सुनते ही नवल किशोर चौंक पड़े और उन्होंने हैंडपंप ख़राब होने की समस्या कही। इस पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को शाम तक समस्या को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

इसके बाद संबंधित विभाग के लोग हैंडपंप को ठीक करने में लग गये और शाम होने पर मोबाइल की रोशनी में ही काम करते हुए इसे ठीक कर दिया गया और रात होते होते हैंडपंप से पानी आने लगा। इस पर सभी ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा की और उनका आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित