बेमेतरा 06अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगामी नौ अक्टूबर को प्रस्तावित बेमेतरा प्रवास एवं विभिन्न लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। मुख्यमंत्री का मुख्य कार्यक्रम जिले के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित होना प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सभी व्यवस्थाएँ सुचारु रूप से सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रणबीर शर्मा ने बेसिक स्कूल मैदान पहुंचकर तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा परिधि, यातायात नियंत्रण, पार्किंग, पेयजल और आम नागरिकों की सुविधा से संबंधित सभी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की।
कलेक्टर ने स्थल पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण किए जाएँ, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन के समय किसी भी प्रकार की कमी न रहे।
कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ मैदान में ही बैठक आयोजित की और पंडाल, मंच, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, मीडिया कवरेज, सुरक्षा और आम जनता के बैठने की सुविधा की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत, रंग-रोगन और सजावट कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा तथा नगर पालिका को मैदान की साफ-सफाई, पेयजल एवं शौचालयों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया।
मैदान निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कलेक्टरेट स्थित दिशा सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत रूपरेखा, विभागवार जिम्मेदारियाँ और प्रोटोकॉल व्यवस्था पर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि "यह अवसर जिले के लिए गौरव का विषय है, इसलिए तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"कलेक्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों को टीम बनाकर कार्य की निगरानी करने और दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
श्री विष्णुदेव साय के प्रवास के दौरान जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जलप्रदाय एवं ग्रामीण विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बेमेतरा जिले की जनता को संबोधित करेंगे और जिले के विकास के लिए नई योजनाओं की घोषणाएँ भी कर सकते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित