बहराइच , दिसंबर 09 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की रिसिया थाने की पुलिस ने गोरखनाथ मंदिर में संचालित मुख्यमंत्री शिविर का प्रतिनिधि बताकर स्थानीय लोगों और अधिकारियों पर धौंस जमाने वाले एक युवक को उसके दो साथियों के साथ आज गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अशोक सिंह ने बताया कि डिहवा ग्राम का निवासी राहुल यादव अपने साथियों नफीस खान और मुख्तार अहमद के साथ मिलकर व्यापारियों और अधिकारियों को मुख्यमंत्री शिविर कार्यालय का प्रतिनिधि बताकर परेशान कर रहा था। ये लोग स्थानीय लोगों को डराते-धमकाते थे और उनकी बातों में आकर उनसे धन की मांग करते थे।
स्थानीय लोगों को इनकी गतिविधियों पर शक हुआ, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी करुणा शंकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि ये सभी जालसाज हैं जो लोगों को ठगने के लिए झूठी जानकारी का उपयोग कर रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित