दरभंगा , अक्टूबर 29 -- केन्द्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री और केंद्र में प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है।

श्री शाह ने आज दरभंगा के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय, बेला पोहद्दी में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन बिहार में ना तो मुख्यमंत्री का पद खाली है और ना ही केंद्र में प्रधानमंत्री का पद खाली है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी अपने बेटे-बेटियों के लिए ही लगे हो तो वैसी पार्टी से आप अपना नंबर लगने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने का काम शुरू किया है और इसी क्रम में बिहार के दरभंगा में अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से 25 वर्षीय स्वर कोकिला मैथिली ठाकुर को बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के रहने पर भी अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि मैथिली ठाकुर जीतेगी और देश ही नहीं विश्व में मिथिला का सम्मान और आवाज बनेगी। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं, बच्चों को राजनीति में आने का अवसर केवल भाजपा ही दे सकती है, कांग्रेस और लालू नहीं। उन्होंने कहा कि एक लाख युवाओं को पंच, सरपंच, तहसील पंचायत, जिला पंचायत, विधायक और सांसद का टिकट देने का काम भाजपा ने शुरू किया है।

गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि बिहार के दरभंगा में 500 करोड़ रुपए की लागत से मिथिला का बहुत बड़ा सांस्कृतिक संग्रहालय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा की आदि शंकराचार्य के जमाने से ही दरभंगा, मिथिलांचल विद्वानों और ज्ञानियों का प्रदेश रहा है। यहां सैकड़ो पांडुलिपियाँ दुनिया भर का ज्ञान समाये पड़ी है। संस्कृत संग्रहालय के द्वारा पूरे बिहार में जितनी भी पांडुलिपियों हैं, उसे संग्रहित कर संरक्षित और संर्वद्धित करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यापति, मंडन मिश्र एवं मां भारती सभी के ज्ञान को सिंचित कर फिर से मिथिला को ज्ञान की नगरी बनाएंगे। उन्होंने दरभंगा के विकास के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों का बखान करते हुए कहा कि बिहार जल्द ही राष्ट्रीय फलक पर बहुत आगे आएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित