पटना, सितंबर 25 -- जनसुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुराना राजनीतिक इतिहास बताता है कि भ्रष्टाचार उजागर होने पर उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के छह मंत्रियों से इस्तीफ़ा लिया था तो क्या इस बार भी श्री कुमार उसी तरह की कार्रवाई भ्रष्टाचार के साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी पर करेंगे।

श्री भारती ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश महासचिव किशोर कुमार, महासचिव सरवर अली, पार्टी की लीगल सेल के महासचिव अशोक कुमार दुबे और प्रवक्ता विवेक कुमार की मौजूदगी में बिहार सरकार के मंत्री श्री चौधरी पर प्रशांत किशोर द्वारा लगाये गए भ्रष्टाचार के आरोपों को सच बताया और उससे संबंधित कागजी साक्ष्य पेश किए।

जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रशांत किशोर ने जब अशोक चौधरी पर आरोप लगाए थे, तब सत्ता पक्ष की ओर से सबूत मांगे गए थे और वही साबुत और सच्चाई आज जनता के सामने रखी जा रही है । उन्होंने कहा कि सबूत काफी तदाद में उपलब्ध हैं जिनमे से आज कुछ सार्वजनिक किये जा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित