बीजापुर, अक्टूबर 14 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां नक्सलियों ने गांव में घुसकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पूनम सत्यम की हत्या की है।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार नक्सली सोमवार देर रात गांव में घुसे थे और फिर भाजपा नेता की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। नक्सलियों की इस हरकत के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
पीड़ित पूनम सत्यम के शव के पास माओवादी समूह द्वारा जारी एक पर्चा पाया गया, जिसमें हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए उन पर "मुखबिरी" का आरोप लगाया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पूनम सत्यम भाजपा के एक सक्रिय मंडल कार्यकर्ता थे। मद्देड एरिया कमेटी नामक नक्सली समूह द्वारा जारी पर्चे में दावा किया गया है कि पीड़ित को पहले कई चेतावनी दी गयी थी जिसके बावजूद नहीं मानने पर "सजा" के तौर पर उन्हें निशाना बनाया गया। पर्चे में आरोप लगाया गया कि भाजपा कार्यकता लगातार पुलिस को सूचनाएं देकर नक्सल विरोधी अभियानों में मदद कर रहा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित