नयी दिल्ली , नवम्बर 20 -- विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने कहा है कि स्वतंत्र एवं खुला हिन्द प्रशांत क्षेत्र भारत और ऑस्ट्रेलिया की साझा जिम्मेदारी है तथा दोनों देश इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।

डॉ जयशंकर ने गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पैनी वोंग के साथ 16 वें भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्री संवाद की सह अध्यक्षता की। बैठक के बाद उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि व्यापार और निवेश, रक्षा, अंतरिक्ष और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की। दोनों देशों ने स्वतंत्र और खुले हिंद प्रशांत क्षेत्र को अपनी साझा प्रतिबद्धता बताया है।

डॉ जयशंकर ने कहा, " आज शाम नयी दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री सीनेटर वोंग के साथ 16 वें भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्री संवाद की सह अध्यक्षता की। हमारी समग्र रणनीतिक साझेदारी , जिसके अलग-अलग पहलुओं और प्राथमिकताओं, जिसमें व्यापार और निवेश, रखा और समुद्री सुरक्षा, अंतरिक्ष, ऊर्जा, शिक्षा और लोगों से लोगों के बीच संपर्क शामिल है, का विस्तार से जायज़ा लिया।"उन्होंने कहा " हिंद प्रशांत क्षेत्र में साझीदार के तौर पर हम एक स्वतंत्र और खुला क्षेत्र बनाए रखने की ज़िम्मेदारी साझा करते हैं।"विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने वैश्विक और क्षेत्रीय गतिविधियों के साथ-साथ आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती और आर्थिक महत्व के मुद्दों पर भी बातचीत की।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री दो दिन की यात्रा पर बुधवार शाम यहां पहुंची थी। उनका आज रात ही स्वदेश लौटने का कार्यक्रम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित