कोलकाता , नवंबर 18 -- दलबदल के आधार पर कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुकुल रॉय की विधानसभा सदस्यता को अयोग्य घोषित करने के फैसले के खिलाफ अगर पश्चिम बंगाल विधानसभा सचिवालय उच्चतम न्यायालय का रुख करता है तो इसका जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तरफ से तैयारी कर ली है।

भाजपा विधायक और याचिकाकर्ता अंबिका रॉय ने अपील की संभावना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा, "हम तैयार हैं। यदि अध्यक्ष या विधानसभा अधिकारी उच्चतम न्यायालय का रुख करते हैं, तो हम अपनी तरफ से प्रति-आवेदन के साथ तैयार हैं।"विधानसभा सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में इस मामले में गतिविधियाँ तेज़ हो गयी हैं और विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी कई वरिष्ठ कानूनी विशेषज्ञों के साथ विस्तृत चर्चा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित