नयी दिल्ली , अक्टूबर 23 -- यूपी योद्धाज ने त्यागराज इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 107वें मैच में यू मुंबा को 35-32 के अंतर से हारकर खुद को शीर्ष-8 की दौड़ में बनाए रखा है लेकिन इस हार के साथ मुंबा का शीर्ष-4 में जाना संभव नही हो सका।

यूपी को 18 मैचों में सातवीं जीत मिली है। इस जीत ने उसे आठवें स्थान पर पहुंचा दिया है और अगर पटना पाइरेट्स अपने अंतिम मैच में बहुत बड़े अंतर से हार गई तो यूपी प्लेआफ खेल लेगी। यूपी की इस जीत में सुरेंदर गिल (7) के अलावा डिफेंस में सुमित (5) और हितेश (4) ने कमाल किया। मुंबा के लिए अजीत चव्हाण ने 11 अंक बनाए।

बहरहाल, मुंबा ने अच्छी शुरुआत करते हुए 5-1 की लीड ले ली लेकिन यूपी ने सुरेंदर गिल के सुपर रेड की बदौलत 5-5 की बराबरी कर ली। इसके बाद यूपी ने डिफेंस में अंक लेकर लीड ले ली। मुंबा के लिए सुपर टैकल आन था। रिंकू ने गुमान को लपक मुंबा को 7-6 से आगे कर दिया। रिंकू यही नहीं रुके और गिल को सुपर टैकल कर स्कोर 11-7 कर दिया।

इसके बाद हालांकि यूपी ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी। मुंबा के लिए सुपर टैकल आन था। शिवम गए और विजय का शिकार कर लौटे। इसके बाद युपी ने आलआउट लेकर स्कोर 14-14 कर दिया। हालांकि इसके बाद यूपी ने 16-15 की लीड ले ली लेकिन मुंबा ने हाफटाइम तक 17-17 की बराबरी कर ली। हाफटाइम के बाद पांच मिनट के खेल में स्कोर 19-19 था लेकिन यूपी ने जल्द ही 21-19 की लीड ले ली।

फिर शिवम ने एक बार फिर सुनील का शिकार कर लिया। इसके बाद मुंबा दो खिलाड़ियों तक सीमित हुए और फिर यूपी ने आलआउट लेकर 27-20 की लीड ले ली। हालांकि इसके बाद मुंबा ने लगातार तीन अंक लेकर 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 23-27 कर दिया। हालांकि इसके बाद यूपी ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर 33-26 की लीड ले ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित