मुंबई , नवंबर 29 -- मुंबई मेट्रो लाइन 3 (एक्वा लाइन) पर शनिवार शाम दोनों दिशाओं में परिचालन अचानक रुक जाने से सेवाएं बुरी तरह बाधित हो गयीं।
शाम को यात्रा का व्यस्त समय होने के कारण कई यात्री स्टेशनों पर फंस गये। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपडेट साझा किये। एक यात्री ने बताया कि सीएसएमआईए टी2 स्टेशन पर दोनों दिशाओं की ट्रेनें रुकी हुई थीं। उसने एक डिस्प्ले बोर्ड की तस्वीर पोस्ट की जिसमें अगली ट्रेन के लिए 32 मिनट की प्रतीक्षा दिखायी गयी थी।
सीप्ज़ से यात्रा कर रहे एक अन्य यात्री ने बताया कि वे लगभग एक घंटे तक ट्रेन में चढ़ने से पहले ही फंसे रहे, फिर उन्हें एयरपोर्ट स्टेशन पर उतरने के लिए कहा गया क्योंकि सेवाएं रुकी हुई थीं।
इस व्यवधान से सिर्फ तीन दिन पहले 26 नवंबर को एक और बड़ी तकनीकी खराबी सामने आयी थी जब दक्षिण मुंबई के सिद्धिविनायक स्टेशन के पास एक ट्रेन सुरंग के अंदर रुक गयी थी। इस खराबी के कारण देर सुबह देरी हुई, हालांकि यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और किसी भी सुरक्षा खतरे की जानकारी नहीं मिली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित