अहमदाबाद , दिसंबर 08 -- पश्चिम रेलवे, मुंबई सेंट्रल - भगत की कोठी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगी।

पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तथा यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल और भगत की कोठी के बीच स्पेशल किराये पर एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है।

ट्रेन संख्या 09083/09084 मुंबई सेंट्रल - भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल (08 फेरे): ट्रेन संख्या 09083 मुंबई सेंट्रल - भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 2310 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 1700 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी। यह ट्रेन 10 से 31 दिसंबर तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09084 भगत की कोठी - मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को भगत की कोठी से 1130 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 0420 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। यह ट्रेन 12 दिसंबर से दो जनवरी, 2026 तक चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित