मुंबई , नवंबर 05 -- महाराष्ट्र में दक्षिण मुंबई के वडाला के पास बुधवार को मुंबई मोनोरेल का एक डिब्बा पटरी से उतर गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह घटना पटरी बदलने के दौरान हुई। मोनोरेल नियंत्रण प्रभारी रोहन सालुंखे ने कहा, " मोनोरेल के परीक्षण के दौरान तकनीकी खराबी के कारण यह घटना हुई। इसमें कोई यात्री सवार नहीं था और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मोनोरेल के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।"उन्होंने बताया कि भारी बारिश के दौरान ट्रेन का संचालन बंद हो जाने के कारण मोनोरेल सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं। आज सुबह ट्रेन पटरी से उतरी वह सिस्टम के चल रहे रखरखाव और परीक्षण का हिस्सा थी।

मुंबई उपनगरीय जिला आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (डीईएमए) ने हाल ही में शहर के मोनोरेल और मेट्रो ऑपरेटरों को व्यापक आपातकालीन प्रबंधन योजनाएं प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। इस निर्देश में मुंबई की जन परिवहन प्रणालियों में परिचालन संबंधी व्यवधानों, तकनीकी खराबी और यात्री सुरक्षा संबंधी घटनाओं से निपटने के लिए विस्तृत रणनीतियों की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित