मुंबई , नवंबर 06 -- मुंबई मेट्रो प्रशासन ने मेट्रो लाइन-3 का उपयोग करने वाले दिव्यांग यात्रियों के लिए मासिक यात्रा पास पर 25 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है। यह छूट अगले 10 दिनों के भीतर लागू कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि यह छूट वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कैतके द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के बाद शुरू की गई है, जिन्होंने लंबे समय से दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष किराया व्यवस्था की वकालत की थी।

श्री कैतके ने बार-बार मेट्रो अधिकारियों और राज्य सरकार के अधिकारियों से दिव्यांग नागरिकों के लिए रियायती यात्रा सुविधाएं प्रदान करने का आग्रह किया था ताकि वे मेट्रो सेवाओं का अधिक किफायती उपयोग कर सकें। प्रशासन ने उनकी सिफारिशों पर अमल करते हुए अब 25 प्रतिशत छूट योजना को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है। हालांकि श्री कैतके ने इस बात पर जोर दिया कि रियायती दरें दिव्यांगता के प्रकार और गंभीरता पर भी आधारित होनी चाहिए, ताकि एक निष्पक्ष और संतुलित किराया व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित