मुंबई , अक्टूबर 20 -- मुंबई पुलिस ने उपनगरीय क्षेत्र स्थित एक बार के प्रबंधक और कर्मचारियों के खिलाफनाबालिग लड़कियों को कथित रूप से शराब परोसने का मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि यह मामला तब सामने आया जब 15 साल की एक लड़की को कथित रूप से उल्टी होने लगी और उसे अपने 21 साल के दोस्त के साथ सरकारी कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कहा कि वे अंधेरी पश्चिम के लोखंडवाला स्थित एक बार में दो युवकों के साथ पार्टी करने गई थीं।

पुलिस ने महाराष्ट्र मद्य निषेध अधिनियम की धारा 66 (मादक पदार्थों का अवैध संचालन) और किशोर न्याय देखभाल एवं बाल संरक्षण अधिनियम की धारा 77 (बच्चों को मादक पदार्थ उपलब्ध कराना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

एफआईआर के अनुसार, 16 अक्टूबर की सुबह लगभग 3:30 बजे ओशिवारा पुलिस को कूपर अस्पताल से एक फोन आया जिसमें बताया गया कि 15 और 21 साल की दो लड़कियों को अत्यधिक शराब पीने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है। दोनों को बार-बार उल्टी हो रही थी।

जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि लड़कियों को बार में शराब परोसी गई थी, जिसके कारण उन्हें उल्टी होने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे अपने दो दोस्तों, अंधेरी पश्चिम निवासी गोविंद वाघिला (23) और मध्य मुंबई के धारावी निवासी 19 वर्षीय एक लड़की के साथ वहां गई थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित