मुंबई , जनवरी 02 -- मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र आरे कॉलोनी में 'बेस्ट' उपक्रम की एक बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में ट्रक चालक की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह हादसा गुरुवार को दिनकरराव देसाई मार्ग पर आरे कॉलोनी के यूनिट नंबर 16 बस स्टॉप के पास हुआ। प्रारंभिक जांच के अनुसार, बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी, जिससे ट्रक चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सीधे बस से जा टकराया।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले ट्रक चालक की पहचान गुजरात निवासी चेहराजी ठाकुर के रूप में हुई है। हादसे में बेस्ट बस के चालक मोहम्मद रफीक शेख (48) को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बस के कंडक्टर रविंद्र शेम्बाडकर (56) को मामूली चोटें लगी हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित