मुंबई , दिसंबर 01 -- मुंबई और आसपास के इलाकों में सोमवार की सुबह उस समय हलचल मच गयी जब संताक्रूज़ के बिलाबॉन्ग हाई स्कूल और मीरा रोड के सिंगापुर इंटरनेशनल स्कूल को उनके परिसर में बम धमाके की धमकीभरे दो ईमेल आए।

इन संदेशों की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। दोनों इलाकों को हाई-अलर्ट पर रखा गया। तसल्ली से छानबीन करने के बाद अधिकारियों ने पुष्टि की कि दोनों संस्थानों में कोई भी विस्फोटक मौजूद नहीं था।

स्कूल प्रशासन ने धमकी मिलते ही पुलिस को सूचित कर दिया था। कुछ ही मिनटों में पुलिस, फायर ब्रिगे और बम दस्ता स्कूल पहुंच गया। दोनों परिसरों को तेज़ी से ख़ाली करवाया गया ताकि विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ़ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सुरक्षा बलों ने स्कूली इमारत और आसपास के क्षेत्र की गहराई से छानबीन की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित