मुंबई , दिसंबर 27 -- महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शनिवार को मौसम के दो अलग रंग देखने को मिले। एक तरफ जहां शहरवासियों ने न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ 'गुलाबी ठंड' का अनुभव किया, वहीं दूसरी तरफ वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई ) 246 दर्ज होने से स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गयीं।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को मुंबई में आसमान साफ रहा और हल्की हवाओं के कारण उमस से काफी राहत मिली। सुबह का तापमान कम रहने से वातावरण खुशनुमा बना रहा, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग सुबह की सैर के लिए बाहर निकले। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। मौसम सुहावना हो, लेकिन 246 वाले एक्यूआई के कारण हवा 'अस्वस्थ' श्रेणी में गयी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह प्रदूषित हवा बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा जैसे श्वसन रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए हानिकारक हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित