मुंबई , नवंबर 05 -- मुंबई पुलिस ने विभिन्न बाजारों में खरीदारी करने गयी महिलाओं के पर्च चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कबूलनामे के आधार पर अब तक चोरी के दो मामलों का खुलासा किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान बापी रतन भट्टाचार्य के रूप में हुई है। वह एक आदतन अपराधी है और उसे पहले भी भीड़-भाड़ वाले इलाकों, खासकर लोकप्रिय डी-मार्ट संस्थानों में हुई कई लूटपाट के सिलसिले में गिरफ्तार किया जा चुका है। उसकी कार्यप्रणाली शॉपिंग ट्रॉलियों में रखे पर्स और बैग को चुपके से चुराने की थी। वह खरीदारी के दौरान ध्यान भटकने पर महिलाओं को निशाना बनाता था।

जाँचकर्ताओं ने खुलासा किया कि आरोपी मुंबई और आसपास के इलाकों में विभिन्न सुपरमार्केट शाखाओं में इसी तरह की 10 से ज़्यादा चोरियों में शामिल रहा है।

हाल ही में पश्चिमी उपनगर दहिसर में रहने वाली एक महिला ने पर्स चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि पर्स में नकदी, एटीएम कार्ड और ज़रूरी दस्तावेज़ थे। कुछ ही मिनटों में चोरी हुए कार्डों में से एक का इस्तेमाल करके उसके पति के खाते से 20,000 रुपये निकाल लिए गए। शिकायत के बाद पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज की जाँच की और भट्टाचार्य की गतिविधियों का पता लगाने के लिए तकनीकी निगरानी का इस्तेमाल किया। इसके बाद आरोपी को उत्तरी मुंबई के उपनगर मीरा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान, उसने डी-मार्ट की कई शाखाओं में इसी तरह की कई चोरियों की कबूल कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित