मुंबई , अक्टूबर 07 -- मुंबई पुलिस यातायात विभाग ने मंगलवार से जियो वर्ल्ड सेंटर में होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े फिनटेक सम्मेलन वैश्विक फिनटेक फेस्ट 2025 के मद्देनजर वाहन चालकों के लिये बांद्रा कुर्ला काम्पलेक्स (बीकेसी) और आसपास संभावित जाम के मद्देनजर परामर्श जारी किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के भी आने की संभावना है।

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय समारोह में कई बड़े प्रतिनिधिमंडलों, नीति निर्माताओं, उद्योग के नेताओं और वैश्विक गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। इस कारण अधिकारियों ने आमजन से आग्रह किया है कि वे देरी से बचने के लिए अपने यात्रा मार्गों और कार्यक्रमों की योजना पहले से बना लें।

एक्स पर पोस्ट किये गये परामर्श में मुंबई यातायात पुलिस ने कहा कि सात से नौ अक्टूबर 2025 तक बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में होने वाले एक बड़े वैश्विक कार्यक्रम के मद्देनजर बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है, जिससे बीकेसी क्षेत्र और उसके आसपास यातायात जाम की स्थिति पैदा हो सकती है। वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे देरी से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना उसी मुताबिक बनायें।

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में वित्तीय और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के प्रमुख व्यक्ति नवाचार, नीति और वैश्विक सहयोग पर चर्चा करने के लिए एक साथ आयेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित