मुंबई , अक्टूबर 20 -- दक्षिण मुंबई में एक डांस बार में छापेमारी के दौरान दो पुलिस उपनिरीक्षकों पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में एक नौसेना अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।
पुलिस ने कहा कि आरोपी अभिषेक कुमार सिंह (32) के शराब के नशे में होने का संदेह होने के कारण पुलिस ने उसे बार में घुसने से रोका।
आरोपी को नोटिस जारी किया गया है और आगे की जांच जारी है। यह छापेमारी रविवार रात ग्रांट रोड स्थित सेनोरिटा बार और रेस्टोरेंट में हुई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित