मुंबई , अक्टूबर 27 -- महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के घाटकोपर रेलवे स्टेशन के पास 13 मंज़िला व्यावसायिक इमारत रवीशा टावर की पहली मंज़िल पर भीषण आग लगने के बाद दमकल और बचाव कर्मियों की टीमों ने करीब 200 से 300 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

आग लगने के समय सैकड़ों कर्मचारी बिल्डिंग के अंदर मौजूद थे। धुएं के कारण ऊपरी मंज़िलों पर फंसे लोगों का दम घुटने जैसी स्थिति पैदा हो गई। चश्मदीदों ने बताया कि अलार्म बजने पर लोग सीढ़ियों और निकास की ओर भागे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन के पास ट्रैफिक जाम के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को थोड़ी देर हुई, इसके बावजूद इमरजेंसी टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित