मुंबई , अक्टूबर 23 -- मुंबई के ऐरोली पुल पर गुरुवार को तड़के एक बस और एक टेम्पो की टक्कर में सात लोग घायल हो गए। यह टक्कर सुबह करीब 6:45 बजे हुई।
रूट संख्या 492/31 पर चलने वाली यह बस ठाणे के भूमि एकर्स से माजस डिपो जा रही थी, तभी वसंतराव नाइक मार्ग पर भांडुप पंपिंग सिग्नल के पास एक टेम्पो ने उसे टक्कर मार दी। सात घायलों में से दो बस यात्री और पांच टेम्पो में सवार थे।
सभी घायलों को वीर सावरकर अस्पताल ले जाया गया। दो घायलों को स्थिर हालत में पुरुष सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया, जबकि टेम्पो चालक रमेश बेचनलाल गुप्ता सहित पांच अन्य का बाह्य रोगी उपचार किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित