मुंबई , दिसंबर 30 -- मुंबई के उपनगर भांडुप इलाके में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (बीईएसटी) की एक बस के रिवर्स में जाने से बस की कतार में खड़े यात्री उसकी चपेट में आ गए जिनमें चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। मंगलवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह घटना सोमवार रात 11:05 बजे शहर के भांडुप रेलवे स्टेशन के बाहर हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित