मुंबई , दिसंबर 30 -- मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती मरीज की 5,000 किलोमीटर दूर शंघाई के सर्जन ने सफल ऑपरेशन कर इतिहास रच दिया है।
यह भारत की पहली क्रॉस-बॉर्डर रिमोट रोबोटिक सर्जरी है जिसे डॉ. टीबी युवराजा चीन के शंघाई शहर से किया।
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से मंजूरी मिलने के बाद यह भारत में तौमाई रिमोट रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का पहला सीमा-पार उपचार के लिये प्रयोग किया गया। मुंबई में दो मरीजों पर रेडिकल प्रोस्टेटेक्टॉमी और पार्शियल नेफ्रेक्टॉमी जैसी जटिल यूरोलॉजिकल सर्जरी सफलतापूर्वक की गईं। इन सर्जरी को पूरी तरह रोबोटिक तकनीक की मदद से दूर बैठे विशेषज्ञ द्वारा संचालित किया गया।
तौमाई सिस्टम वर्तमान में एकमात्र ऐसा रोबोटिक प्लेटफॉर्म है, जिसे टेली-सर्जरी के लिए यूएस एफडीए द्वारा अध्ययन की मंजूरी प्राप्त है। अभी तक 4,100 से अधिक रोबोटिक सर्जरी करने वाले डॉ. युवराजा ने इस उपलब्धि को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए क्रांतिकारी बताया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित