मुंबई , जनवरी 06 -- मुंबई के उपनगर अंधेरी इलाके में आभूषण की एक दुकान में सुरक्षा प्रहरी के तौर पर काम करने वाले पूर्व सैनिक ने अपने घर पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुदकुशी कर ली।

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान 45 वर्षीय प्रभाकर ओझा के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ कांदिवली इलाके में रहते थे। वह सोमवार की सुबह हमेशा की तरह काम पर गए और शाम करीब चार बजे घर लौटे। उन्होंने परिवार में किसी से बात नहीं की। उनकी पत्नी और छोटा बेटा घर पर थे। उन्होंने खुद को घर के एक कमरे में बंद कर लिया और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मार ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित