मुंबई, सितम्बर 24 -- मुंबई के कांदिवली में एक चॉल में स्थित एक दुकान में भीषण आग लगने से सात लोग गंभीर रूप से झुलस गये। इनमें कुछ 90 प्रतिशत तक झुलस गये हैं और आग का कारण संदिग्ध एलपीजी गैस रिसाव बताया जा रहा है। अग्निशमन विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह घटना कांदिवली पूर्व में अकुरली क्रॉस रोड नंबर 3, मिलिट्री रोड पर ईएसआईसी अस्पताल के सामने स्थित राम किसान मेस्त्री चॉल में हुई। आग आज सुबह करीब नौ बजे लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित