मुंबई , दिसंबर 18 -- मुंबई में चेम्बूर इलाके के महाड़ा आवासीय कॉलोनी में गुरुवार को गैस सिलेंडर विस्फोट में दो लोग घायल हो गये।
दमकल विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 8:15 बजे की है। चेम्बूर के महुल गांव में आठ मंजिला भवन की पहली मंजिल स्थित कमरा नंबर 113 में यह दुर्घटना घटी।
आग एलपीजी सिलेंडर, रेगुलेटर और कमरे के अंदर गैस आपूर्ति पाइप तक ही सीमित रही। आग जल्द ही बुझा दी गई और दुर्घटना में घायल दोनों परिवार के सदस्यों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायलों की पहचान कबरेज खान और मुख्तार अहमद खान के रूप में हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित