मुंबई , अक्टूबर 26 -- मुंबई के कांदिवली इलाके में आज एक ऊँची आवासीय इमारत में भीषण आग लग गयी लेकिन दमकल विभाग ने समय रहते वहां से आठ लोगों को बचा लिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांदिवली के शंकर लेन इलाके में स्थित 16 मंजिला आवासीय इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुँचे और 20 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया।दमकल कर्मियों ने मौके से आठ लोगों को बचा लिया । धुएँ के कारण साँस लेने में तकलीफ की वजह से उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस घटना में बचाए गये आठ लोगों में दो पुरुष, तीन महिलाएँ और तीन बच्चे शामिल हैं, जिनमें एक तीन साल का बच्चा भी शामिल है।

इनमेंं परिवार के तीन सदस्यों को मलाड के तुंगा अस्पताल ले जाया गया। चिंतन (45), ख्याति (42), और ज्योति (66) गहन चिकित्सा इकाई में हैं, जबकि रिद्धि (36), जिनके पैर में चोट लगी थी, पार्थ (39), अयारा (6), प्रांज (3), और महावीर (7) को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित