नयी दिल्ली , दिसंबर 30 -- मुंबई में सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार को अलग-अलग मामलों में चार व्यक्तियों को नशीले पदार्थ हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 24.003 करोड़ रुपये आंकी गई है।आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आरोपी छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़े गए। ये गिरफ्तारियां प्रोफाइलिंग के आधार पर की गईं।
उन्होंने बताया कि कुल 24.003 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया गया। आरोपी बैंकॉक से विभिन्न उड़ानों से आए थे और उन्हें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।
गत सितंबर में एक संबंधित मामले में, सीमा शुल्क विभाग ने शहर में पांच व्यक्तियों को 15.983 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी के लिए गिरफ्तार किया था, जिसकी कीमत 15.983 करोड़ रुपये थी। उन गिरफ्तारियों को विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया था और आरोपी भी बैंकॉक से आए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित