मुंबई, 31अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के सीमा शुल्क विभाग ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खुफिया सूचना के आधार पर एक विदेशी यात्री के बैग से दो सिलवरी गिबन (बंदर जैसी प्रजाति) बरामद किये, जिनमें से एक जीवित जबकि दूसरा मृत पाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों गिबन एक टोकरी में छिपाकर रखे गये थे। अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) की रेड लिस्ट में सिलवरी गिबन को 'संकटग्रस्त' श्रेणी में रखा गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी विदेशी नागरिक मलेशिया से थाईलैंड गया था, जहां एक तस्करी गिरोह के सदस्य ने उसे यह बैग भारत लाने के लिए सौंपा। गिरोह ने उसकी पूरी यात्रा की योजना भी तैयार की थी, ताकि वह बिना शक के भारत पहुंच सके।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 तथा वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि यह गिरोह अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित