नवी मुंबई , जनवरी 13 -- मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतने के बाद कहा कि इस प्रारूप और ख़ासकर शाम के मुक़ाबले में चेज करना सबसे सही विकल्प होता है। हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हेली मैथ्यूज की टीम में वापसी हुई है, हालांकि नैट सिवर-ब्रंट तबीयत खराब होने के चलते बाहर हैं।

गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने कहा कि उनकी टीम की तैयारी अच्छी है और उनकी टीम अपने प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी और एक बड़ा स्कोर खड़ा करने का प्रयास करेगी। जायंट्स में एक बदलाव है, अनुष्का शर्मा चोटिल हैं। उनकी जगह पर आयोषी सोनी खेल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित