नवी मुंबई , जनवरी 08 -- महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के नए सीजन की शुरुआत हो रही है। शुक्रवार को चौथे सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस (एमआई) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। एमआई जहां इस सीजन शायद सबसे कम बदलाव के साथ खेलने उतरेगी तो वहीं आरसीबी के लिए सबसे बड़ा बदलाव एलिस पेरी का नहीं होना रहेगा। आइए जानते हैं सीजन के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट से जुड़ी अहम बातें।
टीम न्यूज़/संभावित प्लेइंग XIपिछले सीजन नंबर तीन पर खेलने वाली पेरी ने पूरे सीजन से ख़ुद को हटा लिया है तो ऐसे में आरसीबी स्मृति मंधाना और जॉर्जियावॉल से ओपनिंग करा सकती है। हेमलता या नाईक को नंबर तीन पर खेलने का मौक़ा मिल सकता है।
आरसीबी (संभावित): 1 स्मृति मंधाना (कप्तान), 2 जॉर्जिया वॉल, 3 डी हेमलता/ गौतमी नाईक, 4 ग्रेस हैरिस, 5 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 6 नडीन डी क्लर्क, 7 पूजा वस्त्रकर, 8 राधा यादव, 9 श्रेयंका पाटिल, 10 अरुंधति रेड्डी, 11 लॉरेन बेल।
एमआई के पास काफ़ी संतुलित इलेवन है जिसमें हीली मैथ्यूज के साथ जी कमालिनी के ओपनिंग करने की उम्मीद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित