मुंबई, दो जनवरी (वार्ता ) महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को अंधेरी उपनगर में नामी ब्रांड के पैकेटों में मिलावटी और सिंथेटिक दूध भरकर बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

वर्सोवा पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की संयुक्त टीम ने महाकाली गुफा रोड स्थित एक गोदाम पर छापेमारी कर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई के दौरान मौके से 1,000 लीटर सिंथेटिक दूध, विभिन्न ब्रांड के 2,000 खाली पैकेट, पैकिंग मशीनरी और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित