मुंगेर , जनवरी 16 -- बिहार में मुंगेर जिले में अपराध नियंत्रण और पुलिस अनुसंधान को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने शुक्रवार को एक अहम समीक्षा बैठक कर जिले में लंबित आपराधिक मामलों की गहन समीक्षा की और सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित कांडों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मसूद ने जिले उन्होंने कहा कि समयबद्ध अनुसंधान से न केवल पीड़ितों को न्याय मिलेगा, बल्कि अपराधियों पर भी प्रभावी अंकुश लगेगा।

एसपी सैयद इमरान मसूद ने जिले के सभी पुलिस थानों में चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर की स्थापना का भी आदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण अत्यंत आवश्यक है। चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर के माध्यम से बच्चों को सुरक्षित और सहज वातावरण उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे वे बिना भय के अपनी बात रख सकें।

इसके अलावा उन्होंने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित मामलों को लेकर भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने जिले के विभिन्न थानों में दर्ज ऐसे सभी लंबित कांडों का 60 दिनों के भीतर निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि इन मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और कानून के अनुरूप त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

पुलिस अधीक्षक श्री मसूद ने अधीनस्थ अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग, बेहतर समन्वय और जवाबदेही के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुये कहा कि आम जनता का पुलिस पर विश्वास बनाये रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

समीक्षा बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष और पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित