मुंगेर, जनवरी 02 -- मुंगेर में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से को एक डॉक्टर परिवार के चार सदस्यों की जान बच गई।मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने आज मीडिया को बताया है कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र में मकससपुर मोहल्ले के डॉक्टर रितेश कुमार के घर से डायल 112 पर मध्य रात्रि में सूचना मिली थी कि उनके घर के चार सदस्य बेहोश हो गए हैं ।

डायल 112 टीम सूचना मिलने के बाद 5 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर सभी बेहोश सदस्यों को मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद आज सभी सदस्य स्वस्थ होकर वापस घर लौट आए हैं।

एस पी ने बताया कि डॉक्टर के घर के सभी कमरों में हीटर जल रहा था।

उन कमरों में वेंटिलेशन नहीं था। जिसके कारण डॉक्टर के परिवार के चार सदस्य बेहोश हो गए। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और उन सभी की चिकित्सा की व्यवस्था होने के कारण डॉक्टर के परिवार के चारों सदस्यों की जिंदगी बच गई।

पुलिस अधीक्षक कहा कि डायल 112 टीम के सभी सदस्यों को साहसिक और त्वरित कार्रवाई के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित