मुंगेर, अक्टूबर 16 -- बिहार के मुंगेर जिले में विभिन्न विधानसभा सीटों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई प्रत्याशियों ने अपना चुनाव नामांकन पर्चा दाखिल किया।
श्री चौधरी ने तारापुर विधानसभा सीट पर अपन नामांकन पर्चा दाखिल किया और इस अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने तारापुर विधानसभा क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों के लिए विकास की कई योजनाएं सरकार से स्वीकृत कराई है, जिससे मुंगेर और भागलपुर जिलों में आर्थिक विकास की गति बढ़ी है। उन्होंने कहा कि समूचा भागलपुर एक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए करीब 36 हजार करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत हैं और आगे और भी योजनाओं को स्वीकृति मिलेगी।उन्होंने कहा कि इस बार की लड़ाई विनाश बनाम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास के बीच है।
उल्लेखनीय है कि तारापुर विधानसभा सीट से श्री चौधरी के पिता शकुनी चौधरी छह बार विधायक रहे हैं। श्री चौधरी 15 साल पद कोई विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। इस अंतराल में वह विधानपरिषद् के सदस्य रहे। आज मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय, राजद प्रत्याशी मुकेश यादव ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल कियाभाजपा प्रत्याशी श्री प्रणय के नामांकन जुलूस में भाजपा के नेता प्रो. अज़फर शमशी, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रदेश महासचिव सौरव निधि और जमालपुर के जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल शामिल थे। इस अवसर पर श्री प्रणय ने कहा कि उनकी प्राथमिकता मुंगेर का सर्वांगीण विकास है।
वहीं आज ही मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी मुकेश यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। श्री यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता मुंगेर के खास महाल जमीन की समस्या का निदान करना है।आज ही जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) पदाधिकारी शिवदीप लांडे ने भी अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित