पटना , अक्टूबर 06 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बताया कि मुंगेर जिले के असरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिये कुल 2.08 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी मिल गई है।
श्री चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि योजना के अंतर्गत विवाह भवन, जूता-चप्पल स्टैंड, बाउंड्री वॉल, गेट तथा पेभर ब्लॉक का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना का क्रियान्वयन नगर पंचायत असरगंज, मुंगेर द्वारा ई-टेंडरिंग प्रक्रिया से कराया जाएगा। वहीं, परियोजना की गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा पर्यवेक्षण और निर्देशन समय-समय पर किया जाएगा।
श्री चौधरी ने बताया कि काम की जगह पर एक सूचना बोर्ड लगाया जाएगा, जिसमें इस योजना पर कितना खर्च होगा, क्या-क्या काम होंगे और कब तक काम पूरा किया जाएगा,यह सब साफ-साफ लिखा रहेगा। इससे लोगों को पूरी जानकारी मिलती रहेगी और निगरानी भी आसान होगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन सुविधाओं के बनने से असरगंज में सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए बेहतर जगह मिलेगी, शहर की सुविधाएं सुधरेंगी और सार्वजनिक स्थानों की उपलब्धता बढ़ेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि तय नियमों और शर्तों का पालन करते हुए काम समय पर पूरा किया जाएगा, जिससे असरगंज में नागरिक सुविधाओं का बेहतर और सुगठित ढांचा तैयार होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित