पटना , अक्टूबर 07 -- बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं, जो कभी हकीकत में बदलने वाले नहीं हैं।
श्री कुशवाहा ने आज बयान जारी कर कहा कि बिहार अब अपराध के उस दौर में लौटना नहीं चाहता, जब अपराधियों को सत्ता का खुला संरक्षण प्राप्त था और प्रदेश में अराजकता के साथ भ्रष्टाचार चरम पर था । उन्होंने कहा कि लालू राज में शासनतंत्र पूरी तरह से पंगु हो गया था। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी का 15 वर्षों का शासन बिहार के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित