गांधीनगर, सितंबर 27 -- बीएसएनएल गुजरात दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक गोविंद केवलाणी ने यहां कहा कि स्वदेशी 4जी नेटवर्क लॉन्चिंग कार्यक्रम भारत के दूरसंचार के इतिहास में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।
वर्ष 2000 में शुरू हुआ बीएसएनएल अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रजत जयंती मना रहा है। प्रधानमंत्री के स्वदेशी 4जी नेटवर्क के विजन के परिणामस्वरूप आज का यह लॉन्चिंग कार्यक्रम भारत के दूरसंचार के इतिहास में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। लैंडलाइल और ब्रॉडबैंड से लेकर मोबाइल सेवा तक, बीएसएनएल ने शहर से लेकर गांव तक देश के प्रत्येक नागरिक को जोड़ा है। यह 4जी नेटवर्क केवल आत्मनिर्भरता का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह भारत को पांच देशों की सूची में शामिल करता है, जिनके पास स्वयं का घरेलू 4जी दूरसंचार नेटवर्क है।
भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में 'गर्व से कहो ये स्वदेशी है' की थीम के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, आईटीआई लिमिटेड के सीएमडी राजेश राय, रिलायंस जियो के ग्रुप प्रेसिडेंट धनराज नथवाणी, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. विक्रांत पांडे, डीएसटी के सचिव पी. भारती, बीएसएनएल के अधिकारी और कर्मचारियों सहित नागरिक उपस्थित रहे। इसके अलावा, गुजरात सहित आठ राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से सहभागी हुए।
भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गुजरात के नौ विभिन्न जिलों के गांवों से कई पदाधिकारी और बीएसएनएल के उच्च अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित