मुंबई , जनवरी 10 -- मीरा चोपड़ा ने फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखते हुए अपने बैनर पिंकमून मेटा स्टूडियोज़ का शुभारंभ किया है।

पिंकमून मेटा स्टूडियोज़ की पहली 'गांधी टॉक्स' है।ज़ी स्टूडियोज़, क्यूरियस डिजिटल और पिंकमून मेटा स्टूडियोज़ के बैनर तले प्रस्तुत यह फिल्म, लेखक की कल्पना को बेहतरीन दृश्यात्मक भाषा और भावनात्मक गहराई के साथ पर्दे पर उतारती है।

संवादों की अनुपस्थिति इस फिल्म की सबसे बड़ी शक्ति बन जाती है, जो दर्शकों को ठहरकर सोचने, महसूस करने और कहानी से गहरे स्तर पर जुड़ने का अवसर देती है।

मीरा चोपड़ा ने कहा, "पिंकमून मेटा स्टूडियोज़ स्थिरता और गरिमा की शक्ति में मेरे विश्वास से जन्मा है। सन्नाटा खालीपन नहीं, बल्कि जागरूकता है। 'गांधी टॉक्स' इसी भाव को दर्शाती है। यह फिल्म हल्की आवाज़ में बोलती है, लेकिन देखने के बाद लंबे समय तक मन में रहती है।"ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान का संगीत फिल्म की धड़कन बन जाता है।इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में विजय सेतुपति, अदिति राव हैदर, अरविंद स्वामी और सिद्धार्थ जाधव नज़र आएँगे। फिल्म का निर्देशन किशोर पांडुरंग बेलेकर ने किया है। यह फिल्म 30 जनवरी, 2026 को रिलीज़ होगी।'गांधी टॉक्स' को उमेश कुमार बंसल, मीरा चोपड़ा, राजेश केजरीवाल और किशोर बेलेकर ने निर्मित किया है। फिल्म के सह-निर्माता अनिल भंडारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित