श्रीनगर , नवंबर 01 -- हुर्रियत अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आये पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में कंसर्न्ड सिटिजन्स ग्रुप (सीसीजी) के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में इस बात पर बल दिया कि राज्य में स्थायी शांति और सुलह को बढ़ावा देने के खयाल से संवाद, समझ और करुणा अनिवार्य हैं।
सीसीजी के इस प्रतिनिधिमंडल में एयर वाइस मार्शल (सेवानिवृत्त) कपिल काक, वरिष्ठ पत्रकार भारत भूषण और सामाजिक कार्यकर्ता सुशोभा बर्वे शामिल थे, जिन्होंने श्री मीरवाइज से उनके आवास पर मुलाकात की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित